The people who lives nearby Varthur lake in Bengaluru are tensed due to chemical snowfall in the area. After raining people are facing the problem of snow on roads which contains chemical toxins. Watch this video how chemical contained snow is affecting day to day life of people.
सोशल मीडिया पर इन दिनों वार्थूर झील चर्चा में बना हुआ है. बेंगलुरु का ये झील लगातार ज़हरीले और घातक झाग छोड़ रहा है. इसके कारण स्थानीय निवासी काफी परेशान है. लोगों का कहना है कि ये झाग शरीर के संपर्क में आते ही चमड़े को नुक्सान पहुंचाता है. स्थानीय प्रशासन की गैर जिम्मेदाराना हरकत के प्रति स्थानीय लोग काफी रोष में हैं.